वे जो परमेश्वर की आवाज़ सुन सकते हैं

Time 28:18
Views 16,809

“धन्य हैं तुम्हारे कान क्योंकि वे सुनते हैं।”

इस दुनिया में, लोगों के दो समूह हैं: जो लोग परमेश्वर की बात सुनते हैं और वह करते हैं, और जो लोग बात को नहीं समझ सकते, चाहे कितनी ही बार परमेश्वर की आवाज़ सुनते हों।

पवित्र आत्मा के युग में, हमें किस आवाज़ को पहचानना चाहिए?

पवित्र आत्मा के अंतिम युग में, एक ऐसी जगह है जहां हम पिता आन सांग होंग और माता परमेश्वर की आवाज़ को स्पष्ट रूप से सुन और समझ सकते हैं और परमेश्वर के नमूने के अनुसार नई वाचा के फसह और सब्त को मना सकते हैं। वह जगह चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी है।

“परन्तु तुम इसलिये विश्वास नहीं करते क्योंकि मेरी भेड़ों में से नहीं हो। मेरी भेड़ें मेरा शब्द सुनती हैं; मैं उन्हें जानता हूं, और वे मेरे पीछे पीछे चलती हैं।” यूहन्ना 10:26-27

Media Cast पर देखें
पिछला