माता परमेश्वर से मिलना
जाति जाति तेरे पास प्रकाश के लिये और राजा तेरे आरोहण
के प्रताप की ओर आएंगे।
अपनी आंखें चारों ओर उठाकर देखऌ;
वे सब के सब इकट्ठे होकर तेरे पास आ रहे हैं;
तेरे पुत्र दूर से आ रहे हैं, और तेरी पुत्रियां हाथों–हाथ पहुंचाई जा रही हैं।
यशायाह 60:3–4
- अरोड़ा
/ फिलाडेलफिया, अमेरिका - “बाइबल में माता परमेश्वर के अस्तित्व की पुष्टि करने के बाद मुझे सच्चा प्यार और शांति मिली।”
- विक्टर
/ यूक्रेन - “जब मैंने माता परमेश्वर के अस्तित्व को समझ लिया और बाइबल में सबूतों को देखा, मैंने अपने हृदय में कंपन का अनुभव किया।”
- एंजेला
/ हॉटमेल, थाईलैंड - “मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि संसार में बहुत से लोगों में से मैंने माता परमेश्वर को महसूस किया।”