माता को खोजना

Time 33:10
Views 10,102

माता परमेश्वर को ढूंढ़ने का मार्ग स्वर्ग जाने का मार्ग है

माता के बिना, हमारे पास जीवन नहीं हो सकता, और न ही हम पृथ्वी पर या स्वर्ग में प्रेम करना सीख सकते हैं। इसलिए दुनिया को जीवन और प्रेम से भरी एक जगह जिसका मानवजाति सपना देख रही हैं बनाने के लिए निश्चित रूप से माता परमेश्वर की जरूरत है।

इस पृथ्वी से जीवन और प्रेम को छीनने के लिए शैतान लोगों को यह कहकर धोखा देता है, “माता परमेश्वर का अस्तित्व नहीं है।” हालांकि, हमें सभी चीजों के माध्यम से परमेश्वर के अदृश्य परमेश्वरत्व को समझना चाहिए।

“जीवन के जल का स्रोत, यरूशलेम माता के पास वापस आओ”

जीवन के जल के सोते की ओर अगुवाई की है। इसलिए जब हम दूसरी बार आने वाले मसीह आन सांग होंग के मार्गदर्शन का पालन करते हुए स्वर्गीय माता के पास आते हैं, तो हम जीवन, आनंद, खुशी और प्रेम की दुनिया में जा सकते हैं।

क्योंकि मेम्ना जो सिंहासन के बीच में है उनकी रखवाली करेगा, और उन्हें जीवन रूपी जल के स्रोतो के पास ले जाया करेगा; और परमेश्वर उनकी आंखों से सब आंसू पोंछ डालेगा।प्रकाशितवाक्य 7:17

Media Cast पर देखें
पिछला