स्वर्गीय माता और परम पवित्रस्थान

Time 32:03
Views 14,845

स्वर्गीय माता नई यरूशलेम, परम पवित्रस्थान जहां पाप क्षमा होते हैं

जब मानव जाति परम पवित्रस्थान की असलियत, स्वर्गीय यरूशलेम माता के पास जाती है, तब सभी पाप शैतान के पास लौटेंगे जो पापों का संस्थापक है, और सभी लोग पूर्ण रूप से पापों की क्षमा प्राप्त कर सकते हैं।

मसीह आन सांग होंग, महायाजक जो हमारे लिये अगुआ के रूप में परम पवित्रस्थान में प्रवेश किया

चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों को प्रायश्चित्त के दिन और पवित्रस्थान के नियमों के माध्यम से मसीह आन सांग होंग और स्वर्गीय माता के बारे में सच्चाई का एहसास होता है जो पवित्र स्थान और परम पवित्रस्थान की असलियत हैं, और परमेश्वर के मंदिर में परमेश्वर के पवित्र पर्वों को मनाते हैं।

वह आशा हमारे प्राण के लिये ऐसा लंगर है जो स्थिर और दृढ़ है, और परदे के भीतर तक पहुंचता है, जहां यीशु ने मलिकिसिदक की रीति पर सदा काल का महायाजक बनकर, हमारे लिये अगुआ के रूप में प्रवेश किया है।इब्रानियों 6:19-20

Media Cast पर देखें
पिछला