बाइबल में लिखा है, “हव्वा सभी जीवित मनुष्यों की आदिमाता होगी,” “सारा जाति जाति की मूलमाता होगी,” और “ऊपर की यरूशलेम हमारी आत्मिक माता है।” उद्धार का मार्ग बाइबल के इन वचनों का पालन करते हुए पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर पर विश्वास करना है।
चर्च ऑफ गॉड के सदस्य जो पवित्र आत्मा आन सांग होंग पर जिन्होंने बाइबल की सभी भविष्यवाणियां पूरी कीं, और माता परमेश्वर जो उनकी दुल्हिन हैं, पर विश्वास करते हैं, वे बुद्धिमान लोग हैं जो परमेश्वर का भय मानते हैं और चट्टान पर अपना घर बनाते हैं।
“इधर आ, मैं तुझे दुल्हिन अर्थात् मेम्ने की पत्नी दिखाऊंगा।” … पवित्र नगर यरूशलेम को स्वर्ग से परमेश्वतर के पास से उतरते दिखाया।प्रकाशितवाक्य 21:9-10